राजधानी दिल्ली के कोहरे का हम आंखोंदेखा हाल आपको बता रहे हैं... राजधानी मे घने कोहरे का भी जबर्दस्त प्रकोप रहा... अलसुबह बहुत अधिक कोहरा नहीं था, लेकिन उसके बाद घने कोहरे ने पूरी दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया... हालात यह हो गए कि 10 मीटर तक भी दृश्यता शून्य बन गई थी.... यमुना नदी के आसपास और रिज एरिया में सबसे अधिक कोहरा छाया रहा... वैसे दिन चढ़ते-चढ़ते कोहरा छंट गया और सूरज की ताप भी दिखने लगी लेकिन इसमें इतनी तपिश नहीं थी कि वह सर्दी के प्रकोप को कम कर सके...